राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के 3 विधायकों ने दिया इस्ती’फा, 19 विधायकों को भेजा..

0
532

गुजरात में 19 जून को हो रहे राज्यसभा चुना’व से पहले ही नेताओ के बीच सि’यासी हलच’ल शुरू हो गई है। कांग्रेस के तीन विधायकों के इस्ती’फा देने के बाद कांग्रेस पार्टी सत’र्क हो गई है। जिसके चलते कांग्रेस ने अपने 19 विधायकों को राजस्थान के एक रिजॉर्ट में रहने के लिए भेज दिया है। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी अपने 26 विधायकों को राजस्थान के माउंट आबू में स्थित एक रिसॉर्ट में ठहराने की उम्मीद में है। कांग्रेस का मानना है कि राजस्थान में कांग्रेस की शासन होने के कारण ये सभी विधायक वहां भाजपा की ख’रीद-फरो’ख्त से दूर रहेंगे।

बता दें कि गुजरात में कांग्रेस के 65 विधायक है जिसमें से कुछ विधायक तो पहले से ही अलग अलग रिसॉर्ट में है। 2 विधायकों के इस्ती’फा देने के बाद पार्टी ने ये कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि 4 जून को पार्टी के दो विधायकों ने इस्ती’फा दे दिया था जिसके चलते पार्टी ने ये बड़ा कदम उठाया। सूत्रों से पता चला है कि इससे एक दिन बाद पार्टी के एक विधायक ने भी इस्ती’फा दे दिया है। पार्टी में इस्ती’फों का ये दूसरा दौर है। मार्च महीने में राज्यसभा चुना’व की घोषणा के बाद ही पार्टी के चार विधायकों ने उस समय इस्ती’फा दे दिया था।
images 69
गुजरात में कांग्रेस के अ’ध्यक्ष अमित चावडा ने संवाददाताओं से कहा कि “कोरो’नावाय’रस संक’ट के चलते जहां सरकार को लोगों के जीवन को बचाने का काम करना चाहिए वहीं सरकार सरकारी मशीनरी का उपयोग करके जनप्रतिनिधियों को धम’काने और खरीद फरो’ख्त का काम कर रही है। हमारे विधायक आगामी रण’नीति पर विचार करने लिए यहां ठहरे हुए हैं।”

बता दें कि विधानसभा में 183 सदस्यों में से 103 सदस्य बीजेपी के है। बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में अभय भारद्वाज, रामीलाबेन बारा तथा नरहरि अमीन को उतरा है वहीं कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर 65 हो गई है। जिसके चलते कांग्रेस को राज्यसभा चुना’वों को जीतने पर काफी मु’श्किल होगी। कांग्रेस ने इस बार अपने वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी और शक्तिसिंह गोहिल को उतारा है।

कांग्रेस के विधायक विक्रम मदम का कहना है कि “सभी 65 विधायक एकजुट हैं। कांग्रेस में कोई भीतरी गु’टबाजी नहीं है। भरत सिंह सोलंकी खुद जानते हैं कि वह दूसरे उम्मीदवार हैं।” उन्होंने कहा, “यह पार्टी का फैसला है। हम पार्टी के निर्देशानुसार वोट डालेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित भाई चावडा ने भी घोषणा की है कि शक्ति सिंह पहले उम्मीदवार हैं।”