उत्तराखंड में जैसा कि सबको पता है वहाँ चारधाम की यात्रा होती है इस बार कोरो’ना वाय’रस की वजह से यात्रा में रू’कावटे आई लेकिन अब इस बार उसकी जिम्मेदारी चारधाम देवस्थानम बोर्ड को सौंपी गई है और बात चीत करने के बाद चारधाम यात्रा को खोलने के संबंध में नि’र्णय लिया जाएगा। जैसा कि सभी इस बात से रुबरु हैं कि कोरो’ना वाय’रस की वजह से पूरे देश में लॉ’क डा’उन की स्थिति होने के कारण सभी कार्य रोक दिए गए थे। इसी के चलते चारधाम यात्रा भी रोक दी गयी थी।लेकिन अब उत्तराखंड सरकार ने चारधाम की यात्रा की ज़िम्मेदारी चारधाम देवस्थानम बोर्ड को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि इससे संबंधित ज़िला प्रसाशन और बाकी सभी इससे मुताल्लिक लोगों से बात चीत करने के बाद सशर्त चारधाम यात्रा को खोलने के संबंध मे निर्णय लेगा। इस दौरान यात्रा में शामिल सभी यात्रियों के स्वास्थ्य का भी खास ध्यान रखा जाएगा और उसके लिए भी कुछ उचित क़दम उठाये जाएंगे और बताया जा रहा है कि दर्शन और पूजा के लिए भी सभी चेज़ो को देखते हुए प्रोटो’कॉल बनाया जाएगा।
बताया ये भी जा रहा है कि ये चारधाम यात्रा केवल उन लोगों के लिए होगी जो उस प्रदेश के रहने वाले निवासी है और अभी बाहर से दूसरे श्रद्धालुओं को और अन्य लोगों को इस यात्रा में शामिल होने की अभी कोई अनुमति नही दी गयी है और यात्रा शुरू करने से पहले इस के बारे मे व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा। बता दें कि देहरादून नगर निगम छेत्र और अन्य ज़िलो के जितने भी कॉन्टेन्ट’मेंट जोन हैं उनको छोड़ कर सभी जगह के होटल,रेस्टोरेंट, और सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुम’ति दी गयी है।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्राधिकरण ने केंद्र सरकार के सभी दिशा निर्देशो को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में आठ जून यानी सोमवार से सभी होटल, रेस्टोरेंट, सभी धार्मिक स्थल और शापिंग मॉल और सभी पूजाघरों को खोलने को लेकर सरकार ने गा’इडला’इन जारी कर दी है। इन गाइडलाइन में ये साफ तौर पर बताया गया है कि प्रबंध समितियों, बोर्ड और ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी धार्मिक स्थलों और पू’जाघर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोले जाएंगे और जिला प्रशासन इन सभी धा’र्मिक स्थलों का प्रबंधन करने वाले बोर्ड और ट्रस्ट और प्रबंदन के साथ बात चीत करके इन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाए और केंद्र सरकार द्वारा निर्देशों का पालन भी कराया जाए।
प्रदेश मे मौजूद ज़िलों के कॉन्टे’न्टमेंट ज़ोन और देहरादून नगर निगम छेत्र को छोड़ कर पूरे प्रदेश मे सुबह सात बजे से सभी धा’र्मिक स्थल और होटेल, रेस्टोरेंट,होम स्टे और सेवा छेत्रों में सभी तरह की सेवा छेत्रों में काम शुरू किया जा सकेगा और ये भी बताया जा रहा हे कि होम स्टे और सब होटेल किसी भी संक्र’मित शहरों और राज्यों की किसी भी प्रकार बुकिंग स्वीकार नहीं की जाएगी और अन्य स्थानों से भी कमसेकम सिर्फ सात दिन की बुकिंग ही स्वीकार की जाएगी।
होटलों को भी यह आदेश दिए गए हैं कि अगर कोई आने वाले यात्रियों द्वारा किसी मानक उल्लं’घन किया जाता है तो होटल वालों को इसकी सूचना तुरंत स्थानिय प्रशासन और पु’लिस को देनी होगा। यात्रियों को इस बात का भी शपथ पत्र देना होगा की वह वहाँ के किसी भी मानकों का उल्लं’घन नही करेंगें और रेस्टोरेंट प्रबंधकों को भी इस बात का ख्याल रखना होगा की वह आने जाने वाले यात्रियों का हिसाब रखें और इस दौरान सफाई और शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखना होगा।
प्रदेश के अंदर देहरादून नगर निगम को छोड़ कर सभी शॉपिंग मॉल सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक खोले जाएंगे और सभी शॉपिंग मॉल में प्रतिदिन सिर्फ 50 फीसद दुकानें ही खोली जाएंगी। बताया जा रहा है कि दुकानों को खोलने की व्यवस्था मॉल प्रबंदन करेगा। ज़िला प्रशासन और मॉल प्रबंधन इस बात को तय करेंगे कि प्रतिदिन मॉल में कितने लोग आएंगे। बताया जा रहा है की इस बारे मे उचित प्रचार प्रसार किया जाएगा। सुत्रो से ये भी पता चला है कि बाजार में सुबह दस बजे के बाद चार पहियों का वाहन जाने पर पाबंदी है।
प्रदेश में अब उड़ान योजनाओ के तहत संचालित होने वाली सभी हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर को भी अब अनुमति दे दी गयी है कि वह अब सफर करने वाले यात्रियों के काम आ सके। बताया जा रहा है कि हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर में सफर करने वाले यात्रियों को भी सरकार के द्वारा जारी की गई गाइ’डलाइन का पालन करना होगा और इसके साथ साथ दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को 7 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा और उसके नियमों का पालन करना होगा। और प्रदेश के अंदर ही हवाई यात्रा करने वालों पर क्वारंटाइन नही लागू होगा।