कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के आगे सरकार बेबस हो चुकी है। लाख कोशिशों के बाद भी ये वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा। इस वायरस से लोगों को बचाने के लिए राज्य के सरकारों के कई कड़े फैसले लिए जिसमें नाइट कर्फ्यू से लेकर मिनी लॉकडाउन तक शामिल है। दिल्ली सरकार ने भी कुछ ऐसा ही किया। पहले तो राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया गया। उसके बाद भी इसकी रफ्तार में कमी नहीं आई तो राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मिनी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया। हालांकि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन से साफ इंकार किया था। लेकिन अब इसको लागू किया जा रहा है।
बता दें कि लॉकडाउन सोमवार (आज) रात दस बजे से लागू होकर 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। केजरीवाल के इस फैसले के लागू होने के बाद भले ही थोड़े हालात संभाल जाएं। लेकिन फिलहाल तो हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। बता दें कि लॉकडाउन की खबरें सुनकर शराब के शौकीनों में बेचैनी बढ़ गई है। जिसकी वजह से उन्हें शराब के ठेके के बाहर एक लंबी कतार बनाए देखा गया। यानी लॉकडाउन के लिए अपना स्टॉक लेने के लिए शराब के ठेकों के बाहर लोग भीड़ में बेचैनी से खड़े हैं।
इस दौरान लोगों की कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी। यहां कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहा। जिससे कोरोना के मरीजों में इजाफा होने की संभावना ज्यादा है। बता दें कि इस बीच पुलिस ने वहां पहुंच कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की कोशिश भी की। गौरतलब हैं कि ये भीड़ आनंद विहार, खान मार्केट, गोल मार्केट, खानपुर, तुगलकाबाद, रोहिणी समेत दिल्ली में कई जगह शराब की दुकानों के बाहर देखी गई।