राजस्थान उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, निर्वाचन आयोग ने दिया उम्मीदवारों को बड़ा झटका, अब चुनाव प्रचार…

0
150

पश्चिम बंगाल के बाद अब राजस्थान में भी उपचुनाव की अनुमति दी जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर को राजस्थान में वल्लभनगर और धरियावाड़ इन दोनों विधानसभाओं में वोटिंग की जाएगी और 2 नवंबर को इसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा। चुनाव से पहले ही भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को बड़ा झटका दे दिया है। बता दें कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए आयोग ने चुनाव के प्रचार पर समय की पाबंदी लगा दी है। आयोग के मुताबिक अब सुबह 10 से शाम 7 बजे तक ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर सकते हैं। गौरतलब हैं कि पहले चुनाव प्रचार के लिए समय की कोई पाबंदी नहीं थी।

उपचुनाव की जानकारी देते हुए राजस्थान में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि “वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही चुनाव प्रचार किया जा सकेगा।” उन्होंने कहा कि “कोविड-19 अवधि में पश्चिम बंगाल के आम-चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देश कुछ बदलावों के साथ उपचुनाव-2021 में भी लागू होंगे।”
images 6 1
गौरतलब हैं कि उपचुनाव को लेकर राजस्थान में कांग्रेस- बीजेपी दोनों पार्टियों की ओर से कैडिडेंट्स की घोषणा के बाद चुनावी तैयारियां तेज हो गई है। दोनों पार्टी एक दूसरे को मात देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लेकिन चुनाव आयोग के इस फैसले ने दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को हिला दिया है। जानकारी के अनुसार वल्लभनगर में 2 लाख 53 हजार 831 और धरियावद में 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता हैं। यानी कुल मिलाकर 5 लाख 11 हजार 455 मतदाताओं को वोट देने का अधिकार है।