भारतीय रेलवे की एक अनोखी शुरुआत, एसी कोच की मदद से किया चाकलेट और नूडल्स का…

0
111

भारतीय रेल के एसी कोच में अभी तक अपने यात्रियों को सफर करता हुआ देखा होगा। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने कुछ खास बदलाव किया है। बता दें कि इस बदलाव के चलते अब भारतीय रेलवे ने एसी कोच का इस्तेमाल चॉकलेट और नूडल्‍स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए किया है। ये बात सुनकर आप हैरान हो रहे होंगे और सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है.? लेकिन आपको बता दें कि ये खबर पूरी तरह से सही है। दक्षिण पश्चिम रेलवे की हुबली डिवीजन ने चाकलेट और खाने-पीने के दूसरे सामान को गोवा के वास्‍को डी गामा से दिल्‍ली पहुंचाने के लिए एसी कोच का इस्तेमाल किया है।

जानकारी के मुताबिक इस काम को शुक्रवार 8 अक्टूबर को अंजाम दिया गया। गोवा के वास्को डी गामा से दिल्ली (Goa to New Delhi) के ओखला के लिए रवाना ट्रेन के 18 वातानुकूलित डिब्बों में 163 टन वजन की चॉकलेट और नूडल्स लाया गया। गौरतलब हैं कि इस एसी ट्रेन ने इस दौरान 2115 किलोमीटर का सफर तय किया और 12.83 लाख रुपये की कमाई एक ही झटके में करली। अपने इस अनोखे काम के बारे में बात करते हुए हुबली डिवीजन के रेलवे मैनेजर अ‍रविंद मालखेड़े ने बताया कि “रेलवे रेल सेवाओं का उपयोग करने के लिए सक्रिय रूप से ग्राहकों तक पहुंच रहा है जो तेज, आसान और लागत प्रभावी सेवाएं हैं।”
images 5 1
बताते चलें कि हुबली के इस प्रयास की काफी तारीफें की जा रही हैं। अक्टूबर 2020 से हुबली डिवीजन की मासिक पार्सल कमाई 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई है। सितंबर 2021 में ही इस डिवीजन ने इस तरह से 1.58 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं मौजूदा वित्‍तीय वर्ष में डिवीजन की कुल पार्सल कमाई 11.17 करोड़ रुपये है। बता दें कि रेल से पहले इस काम को सड़क मार्ग से अंजाम दिया जाता था।