राजस्थान और यूपी में बरपा कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से हुई कई लोगों की मौत…

0
157

भारत में बीते कुछ समय से कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। पहले कोरोना वायरस का तो अब आकाशीय बिजली गिरने के मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि रविवार के दिन उत्तर भारत में आकाशीय बिजली गिरने गिरने से कई लोगों की मौत को खबरें सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत में यूपी और राजस्थान के साथ साथ कई और राज्यों में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। बता दें कि रविवार के दिन उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 40 लोगों की मौत हो गई है।

इस दौरान राज्य के कई जिलों में बिजली गिरी। इन राज्यों में कानपुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, आगरा, उन्नाव, प्रतापगढ़, वाराणसी और रायबरेली शामिल हैं। इन सभी राज्यों को मिलाकर बिजली करने से 40 मौतें हो गई। उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान में भी बिजली का कहर देखा गया। यहां आमेर के किले के पास वाच टॉवर पर चढ़कर सेल्फी ले रहे लोगों पर बिजली गिरी। इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गई। बता दें कि उत्तर प्रदेश मारने वालों के लिए प्रदेश सरकार ने आर्थिक मदद देने के निर्देश जारी कर दिया है।
lighting pti 1626026255
वहीं दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री ने भी यूपी और राजस्थान में इस हादसे में शिकार हुए लोगों के लिए आर्थिक मदद का एलान किया है। जानकारी के मुताबिक पीएमओ से ट्वीट किया गया है कि मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही पीएमओ से एक और ट्वीट किया गया। जिसमें उन्होंने राजस्थान में हादसे का शिकार हुए लोगों की मौत को लेकर शोक व्यक्त किया।बता दें कि इस दौरान इंसानों के साथ साथ कई जानवरों की भी मौत हुई है।