मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैन हुए ऑस्ट्रेलियाई सांसद, बोले “योगी को हमें दे दो…”

0
100

देश में भले ही कोरोना की दूसरी लहर थम गई है। लेकिन अब भी देशभर पर खतरा छाया हुआ है। पहले दूसरी तो अब तीसरी लहर को लेकर हर कोई चिंता जाहिर कर रहा है। तीसरी लहर को काबू में करने के लिए सरकार पहले से ही तैयारियों में जुट गई है। खबर है कि इस दौरान देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी तीसरी लहर को काबू में रखने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। यहां राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रिपल टी फॉर्मूले यानी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इस दौरान यूपी सरकार लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए आइवरमैक्टिन दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यूपी सरकार के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली (Australian MP Craig Kelly) राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरीद हो गए हैं। अपने एक ट्वीट के जरिए उन्होंने सीएम योगी की भरपूर तारीफ की। साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ को कोरोना कंट्रोल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया बुलाने की इच्छा जताई है। उन्होंने ट्वीट किया कि “भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश… क्या कोई तरीका है जिससे चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ को हम यहां ले आएं, ताकि हमारे यहां आइवरमैक्टिन की समस्या को खत्म किया जा सके।”

बता दें कि क्रेग केली के इस ट्वीट को अब तक साढ़े 3 हजार बार से भी ज्यादा रिट्वीट किया जा चुका है। उनके इस ट्वीट पर यूपी सीएम ऑफिस ने जवाब देते हुए इस महामारी से निपटने के लिए यूपी के अनुभवों को साझा करने और मदद देने का भरोसा जताया है। गौरतलब हैं कि अब उत्तर प्रदेश में कोरोना का खतरा लगभग पूरी तरह खत्म हो गया है। पूरे राज्य में अब केवल 100 मरीजों के आसपास ही मरीज सामने आ रहे हैं और रोजाना इतने ही मरीज कोरोना को मात दे रहे हैं।