IAS अधिकारी ने सोशल मीडिया पर शेयर की शेर की तस्वीरें, साथ ही पूछा ये सवाल…

0
201

सोशल मीडिया अब हमारी जिंदगी का एक हिस्सा सा बन गया है। दिन भर में बिना इसको इस्तेमाल किए हम लोगों से रहा ही नहीं जाता है। दरअसल, अब चीज की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा होने लगी है और इसके साथ ही इससे लोगों का मनोरंजन भी हो जाता है। जिसके कारण अब हर कोई इसको पसंद करने लगा है। सोशल मीडिया पर कोई भी शख्स अपनी बात दूसरे लोगों तक पहुंचा सकता है। बता दें कि हाल ही में एक आईएएस अधिकारी ने भी सोशल मीडिया पर प्रकृति और वन्यजीव की कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसके देख लोगों ने तस्वीरों पर खूब कमेंट्स किए।

बता दें कि ये तस्वीर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh tiger reserve) में मौजूद बाघों की थी। जो दिखने में काफी खूबसूरत थी। लेकिन उनकी इस पोस्ट पर कमेंट्स का कारण कुछ और था। उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए लोगों से एक सवाल पूछा। उन्होंने लोगों से पूछा कि तस्वीर में कितने बाघ हैं.? तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि “बांधवगढ़ #टाइगर रिजर्व की मेरी यात्रा के दौरान ली गई तस्वीरें। प्रकृति प्रेमी दोस्तों, तस्वीर में कितने बाघ हैं?”
E50aaE9VcAMpSPY
उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा कि “तो भाग्यशाली हो तुम! आमतौर पर बरसात के मौसम में इसे देखना बहुत मुश्किल होता है! बहुत बढ़िया।” बताते चले कि उनके इस पोस्ट को अब तक 800 से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर बताया कि तस्वीर में 2 बाघ हैं। लेकिन फिर आईएएस अधिकारी शेर सिंह मीणा ने एक और तस्वीर साझा की और बताया कि तस्वीर में 2 नहीं बल्कि 3 बाघ हैं।