रेलवे एनटीपीसी में भ’र्ती की तारीख बढ़ीं, इस तारीख़ तक कर सकते हैं आवेदन..

0
235
प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में रोज़गार की तला’श कई लोगों को है और ऐसे में सर’कारी नौक’री मिल जाए तो फिर बात ही क्या है। लेकिन सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है कि हमें समय पर पता चल जाए कि कहाँ सर;कारी प’दों पर वेकें’सी है और आवेदन की तारीख़ कब तक की है। तो आपकी इस परे’शानी का ह’ल लेकर हम आपके पास आए हैं। आपको बता दें कि रेलवे में भ’र्ती के लिए निकली हैं कई वेकें’सी

रेलवे भ’र्ती बो’र्ड ने एनटीपीसी के 35,208 प’दों पर भ’र्ती के लिए 28 फरवरी को एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इन प’दों पर एक करोड़ 26 लाख 30 हज़ार 885 उम्मी’दवारों ने आवे’दन किया है। 28 फरवरी को जारी किए नोटिफिकेशन में परीक्षा की तारीख, जून से सितंबर 2019 के बीच लिखी है। लेकिन फिर बोर्ड ने 15 अक्टूबर को एक घो’षणा करके और नो’टिस जारी करके परी’क्षा स्थगि’त कर दी थी। अब रेलवे भ’र्ती बो’र्ड के एक वरिष्ठ अधि’कारी ने जान’कारी दी है कि रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा कराने के लिए एजेंसी की नियु’क्ति कर रहा है।

वेल्लोर ऐजेंसी की नियु’क्ति के लिए रेलवे ओपन टेंड’र निकालने वाला है। कमेटी ने योग्यता के संदर्भ में सुझाव दिए हैं और अब अकाउंट से अप्रूवल के बाद फाइल को एमएस के अप्रूवल के लिए भेजा जाना है। यह प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी कर लिए जाने की संभा’वना है। दिसंबर में एजेंसी की नियु’क्ति होते ही रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द से जल्द एनटीपीसी और अन्य भर्ती परीक्षाओं की ति’थियों की घो’षणा कर देगा।

इस बात की प्रब’ल संभा’वना जताई जा रही है कि अगले साल 2020 की जनवरी में एनटीपीसी की परीक्षा की तारीख की घो’षणा कर दी जाएगी। एनटीपीसी परीक्षा का शेड्यूल घो’षित होने के बाद बोर्ड द्वारा परीक्षा शहर, केंद्र, शिफ्ट, डिटेल और एससी/एसटी उम्मी’दवारों के लिए ट्रैवल कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके बाद परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एनटीपीसी परीक्षा से जुड़ी हर आवश्यक जान’कारी आरआरबी की सभी वेबसाइट पर अपलो’ड की जाती रहेगी।