राहुल गांधी के आप’त्तिजनक बयान पर लोकसभा में हुआ हंगा’मा, कार्य’वाही दोपहर 1 बजे तक के लिए ट’ली

0
404

लोकसभा में शुक्रवार को फिर उठे राहुल गांधी के दिए गए आपत्तिजनक बयान पर सवाल। कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिया था आप’त्तिजनक बयान जिसपर शुक्रवार को हुई सभा में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने राहुल के उस बयान का मु’द्दा उठाया।

जिसमें राहुल गांधी ने कथि’त तौर पर पीएम मोदी को डं’डे से मा’रने की बात कही थी। इसके बाद दोनों पार्टियों के सांसद ता’व में आ गए। जिसके कार’ण स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन को 1 बजे तक के लिए टा’ल दी गई।

इस मु’द्दे को लेकर लोकसभा में बहुत हंगा’मा हुआ और इसी हंगा’मे पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि “केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन राहुल गांधी का बयान पढ़ रहे थे, उसी समय कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर उनकी तरफ बढ़े। यह देश के लोकतंत्र के लिए दु’र्भाग्यपूर्ण है।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां एक दूसरे के खि’लाफ बयान दे रही हैं। इसी बीच दिल्ली में रैली करते गए राहुल गांधी ने बयान में पीएम नरेंद्र मोदी को डं’डे से मा’रने की बात कही थी। राहुल गांधी ने कहा था कि बेरोजगारी से देश के युवा परे’शान हैं। ये युवा पीएम मोदी को छह महीने बाद डं’डे से मारें।

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि “डं’डे खाने के लिए मैं पहले से और ज्यादा सूर्य नमस्कार करूंगा, ताकि मेरी पी’ठ मज’बूत हो जाए। अभी मेरे पास छह महीने का वक्त है।”