प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही है कोरो’ना से जंग की तैयारी, मानसून को….

0
1034

कोरो’ना वाय’रस संक्रम’ण भारत में अपनी रफ़्तार बढ़ा रहा है और यहां कोरो’ना संक्र’मित म’रीज़ों की संख्या मे इज़ाफ़ा होता जा रहा है और देश में कोरो’ना संक्र’मित म’रीज़ों की संख्या तकरीबन 3 लाख से ज़्यादा हो चुकी है और यदि के चलते 9 हज़ार से ज़्यादा लोग अपनी जा’न गंवा चुके हैं और ये सरकार के लिए एक चिं’ता का विशय बना हुआ है और इसी के चलते शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सरकारों को कोरो’ना वायर’स से ल’ड़ने के लिये लिए गए फैसलों की समीक्षा सभी अधिकारियों और वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक ज़रूरी मीटिंग की और बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में पूरे देश में कोरो’ना की वजह से बिगड़ते माहौल और महामारी को हराने के लिये की गई तैयारियों की सरहाना की गई। और साथ ही प्रधानमंत्री कार्रयाल की तरफ से ली गयी जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी अस्पता’लों और आइसोलेशन सेन्टर में बेड्स और सभी जिलों की ज़रूरतों को वहां के अधिकार प्राप्त समुह से जानकारी को अपने इल्म में लिया और इसी के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय को ये आदेश दिया कि मॉनसून सीज़न को मद्देनजर नज़र रखते हुए हर तरह की सुविधा प्राप्त कराई जाए।

बताया ये जा रहा है कि एक एजेंसी द्वारा बताया जा रहा है कि इस बैठक में, केंद्रीय गृहमंत्री अमि‍त शाह, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव, आईसीएमआर के डीजी समेत अन्य वरिष्ठ अध‍िकारी शामिल हुए। बताया ये भी जा रहा है कि इस मीटिंग में इस मसले पर भी बात हुई के देश भर के कुल संक्रम’ण के मामलों में से दो तिहाई मामले सिर्फ पांच राज्यों में हैं और खास तौर पर इन राज्यों के बड़े शहरों में  संक्रम’ण ज़्यादा है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही के बड़े शहरों में खासतौर पर कोरो’ना वाय’रस के संक्रम’ण को लेकर मु’श्किल चुनोतियाँ सामने आ रही हैं। इस मीटिंग में कोरो’ना वायर’स संक्रम’ण को रोकने के लिए टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही गयी और साथ ही कोरो’ना संक्र’मण के म’रीज़ो के इलाज के लिए बेड्स बढ़ाने की बात को भी इस मीटिंग में रखा गया जो कि एक महत्वपूर्ण फैसले है जिससे कोरो’ना संक्र’मण की रफ्तार को रोकने का प्रयास ही सकता है।

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर और जिले में मौजूद अस्पता’लों और आइसोले’शन सेंट्रो में कितने बेड्स मौजूद है इस बात की जानकारी ली और साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय के अध‍िकारियों को इस संदर्भ में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की राय से जल्द से जल्द कोई योजना बनाने का आदेश दिया। साथ ही साथ उन्होंने मंत्रालय को ये भी आदेश दिया कि मानसून सीजन के मद्देनजर भी तैयारियां पक्की करे। वहीं बैठक में दिल्ली में बढ़ते कोरो’नावाय’रस के मामलों पर भी बात चीत की गई और साथ ही पिछले 2 महीने के दिल्ली के हालातों का भी अंदाज़ा लगाया गया। वहीं बैठक में उन राज्यों और जिलों का भी ज़िक्र हुआ जहां इस वायर’स के ऊपर पूरी तरह का’बू पा लिया गया है।

वहीं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सला’ह दी कि गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री को दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर जल्द जल्द कोई योजना बनाए जिससे सब नियंत्रित किया जा सके। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बैठक में केंद्र, दिल्ली सरकार और एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल करे ताकि इस मामले पर अच्छी तरह चर्चा हो सके और जल्द से जल्द कोई तो’ड़ निकल सके। बता दें कि ये बैठक इस समय की जा रही है जब देश में कोरो’ना संक्रम’ण पूरी तरह फैल चुका है और कंट्रोल से बाहर जा रहा है। वहीं राजधानी दिल्ली में इसका प्रकोप हद से ज़्यादा बढ़ता जा रहा है और दिन ब दिन दिल्ली के हालात गं’भीर होते जा रहे है। दिल्ली के हालातों को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने खुद केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्ष वर्धन के साथ दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ अहम बैठक करने का फैसला लिया। बता दें कि यह बैठक रविवार को की जाएगी।

सूत्रों से बताया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये मीटिंग 16 और 17 जून को देश के अलग अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रीयों के साथ ये मीटिंग कोरो’ना वाय’रस वैश्विक महामा’री पर जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी उससे पहले इस मीटिंग का आयोजन किया गया था और सुत्रों से ये भी पता चला है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फैसले को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सला’ह को जान कर ही कोई फैसला लेना चाहते हैं। सुत्रों से बताया जा रहा है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनलॉ’क 1.0 का फैसला जून को सुनाया तो उसके बाद ही प्रधानमंत्री ने अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्री से लंबी बातचीत की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉ’कडा’उन के बाद अब तक सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पांच बार मीटिंग कर चुके हैं और दूसरे दौर की यह मीटिंग इस लिए भी ज़रूरी थी क्योंकि कोरो’ना संक्रम’ण के मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, और गुजरात से अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं।