वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अब किसानों को मिलेगा उनकी हर स’मस्या का स’माधान

0
365

कोरो’ना वाय’रस वैश्विक महामा’री की वजह से पूरा देश प्रभावित हुआ है जिसके चलते सभी काम वाले लोग परेशन हैं क्योंकि इस कोरो’ना काल मे सभी लोगों के काम रुक गए हैं और सभी लोग बहुत परे’शान हैं और इसके चलते सरकार ने भी अनलॉ’क 1.0 जून से लागू कर दिया ताकि सभी लोग अपने अपने कामो पर वापिस जा सके मगर सरकार ने इसके लिए भी कुछ निय’म बना दिये और उन निय’मों का पालन सभी लोगों को करना होगा जैसे कि सामाजिक दूरी बनाए रखना और चेहरे को मस्क या किसी और चीज़ से कवर करना और इसी के चलते देश के सभी राज्यों की मंडियां भी अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़ेंगी। इसी कार्य को सफल करने के लिए राज्य कृषि मंडी बोर्ड में इंटरेक्टिव पैनल लगाया जाएगा, जिसके ज़रिए सभी लोग मंडी के सभी सांसदों और किसान, आढ़ती और व्यापारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए घर बैठे मंडी समिति के सभी अफसरों से कॉन्टैक्ट कर सभी समस्याओं का समाधान निकाल सकें। साथ ही बताया जा रहा है कि यह सिस्टम जल्द ही स्टार्ट किया जाएगा।

मंडी बोर्ड का कहना है कि इस कोरो’ना काल में किसानों, आढ़तियों और व्यापारियों की हर तरह की परेशानी के हल निकलने के लिए वो गंभीर है। और सूत्रों से पता चला है कि जब भी लोग अपनी परे’शानियां लेकर मंडी समिति के पास जाते थे तो उस समस्या का समाधान होने में भी काफी दिन लग जाते थे और अब वैसे भी कोरो’ना वाय’रस संक्र’मण की वजह से लोगों ने अपने घरों से निकलना भी बहुत कम कर दिया है। किसानों को उनकी चेज़ो का सही रेट दिलवाने के लिए भी मंडी समितियां स्थापित हैं। बताया जा रहा है कि लोगों को आसानी के लिए मंडी बोर्ड ने सभी राज्यों की 23 मंडियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से जोड़ने में लग गया है।
images 40
बता दें कि इससे सभी किसान आढ़ती व व्यापारी घर या कहीं पर भी बैठ कर अपनी परे’शानी मंडी समिति को बता सकते हैं और वो इसका तब ही हाथ के हाथ उनकी परे’शानी का हल भी निकाल कर उनको बताएंगे। कांफ्रेंसिग के दौरान मंडी बोर्ड भी समस्याओं से अवगत होगा। ऐसे में किसी का भी शि’कायत का पत्र खारिज नही किया जाएगा और बताया जा रहा है कि सभी मंडियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से जोड़ने के लिए मंडी बोर्ड में जल्द इंटरेक्टिव पैनल लगाया जाएगा। मंडी बोर्ड प्रबंध निदेशक निधि यादव से बात कर के पता चला है कि उनका कहना है जल्द मंडियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से जोड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इसकी तैयारी कर ली गयी है और अब एक दो दिन में इसका टेंडर निकाला जाएगा।