दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हुई तबियत खरा’ब, तेज़ बुखा’र और सांस लेने में आई परे’शानी

0
1200

देश भर में जिस तरह कोरो’ना वाय’रस फैल रहा है उसको देख सभी लोग परे’शान है। यह वाय’रस देश के छोटे बड़े लगभग सभी राज्यों में फैल चुका है। उन बड़े राज्यों में एक राज्य दिल्ली भी है। बता दें कि दिल्ली में भी इस वाय’रस ने अपना के’हर पूरी तरह बरसा दिया है। हाल ही में खबर अाई है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) की तबीयत बिग’ड़ गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें तेज बुखार था और साथ ही सांस लेने में भी परे’शानी थी जिसके चलते उन्हें राजीव गांधी हॉस्पिट’ल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिट’ल के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ऑक्सीजन लेवल भी डाउन थी जिसकी वजह से आज उनका कोरो’ना टेस्ट किया जाएगा।

सूत्रों से बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री की तबियत कल रात से ही खरा’ब थी। उन्हें काफी तेज बुखा’र के साथ सांस लेने में भी तक’लीफ थी जिसके चलते उनको राजीव गांधी हॉस्पिट’ल में भर्ती कराया गया है। साथ ही खबर ये भी है कि आज उनका कोविड़ 19 का टेस्ट होगा। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इसी तरह की कुछ परे’शानियों का सामना करना पड़ा था। उनको भी बुखा’र और गले में खराश की परे’शानी हुई थी। जिसके चलते उन्होंने खुद को कवरां’टाइन भी कर लिया था। हालाकि जब उनकी कोरो’ना की जांच कराई गई तो वह नेगेटिव पाए गए।

वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत से सम्बन्धित ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि “अपनी सेहत का ख़्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख़्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।” वहीं बात करे दिल्ली के मौजूदा हालातों कि तो दिल्ली में ये वाय’रस दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में सोमवार को जारी किए गए एक आधिकारिक बुलेटिन में बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरो’ना वायर’स के 1647 नए मामले सामने आए है। जिसके चलते दिल्ली में अब कोरो’ना संक्र’मित लोगों की संख्या लगभग 42829 पर पहुंच गई है। वहीं इस वायर’स के च’पेट में आकर सोमवार को 73 लोगों ने अपनी जा’न दे दी। जिसके चलते दिल्ली में इस वायर’स से म’रने वालों का आंकड़ा भी 1400 हो गया।