फ़ोन कॉल पर बात करते हुए तेजस्वी यादव का हुआ वीडियो वायरल, पटना के डीएम से…

0
149

जैसा कि सभी जानते हैं कि इस समय सबसे पावरफुल प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया है। यहां पलभर में लोग पॉपुलर हो जातें हैं। किसी का वीडियो वायरल होता है तो किसी की तस्वीरें। जो भी हो लेकिन इन सबका भरपूर आनंद इसके यूजर्स उठाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) का है। इस वीडियो में तेजस्वी कॉल पर पटना डीएम से बात कर रहें हैं और उनको फटकार लगा रहे हैं।

बता दें कि हाल ही में बिहार में टीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर गर्दनीबाग पर धरना कर रहे थे। इस दौरान मंगलवार को इन अभ्यर्थियों पर पटना प्रशासन ने लाठी चार्ज करवाया था और उन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल से हटा दिया था। जिसके बाद वह अपनी मांग को पूरा करवाने के लिए इको पार्क में धरना प्रदर्शन करने लगे। इसी दौरान रजद के नेता तेजस्वी यादव भी अचानक वहां पहुंच गए। तेजस्वी को देख सभी अभ्यर्थियों ने जोश भर आया और वह ज़ोर ज़ोर से तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। जिसके बाद आंदलनकारियों की परेशानियां सुनकर उन्होंने पटना के डीएम को फ़ोन लगाया और उनसे बात की।
freepressjournal 2021 01 1a09e587 c6e8 4fed 9623 ecc11b1670ce tejashwi yadav phone
पहले तो डीएम साहब उनसे अजीबोगरीब तरीके से बात करने लगे। लेकिन, जैसे ही आरजेडी नेता ने कहा कि हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं, डीएम साहब जी…जी करने लगे, इसके बाद तेजस्वी यादव ने डीएम को सारी बातें बताई और अभ्यर्थियों की समस्याओं से अवगत भी कराया। तेजस्वी यादव के हस्तक्षेप के बाद अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन करने की इजाजत मिल गई। जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “वादानुसार आज प्रशासन ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों को अनुमति नहीं दी जिसके चलते सभी अभ्यर्थी टिकट लेकर इको पार्क पहुंच गए। शाम को वहाँ पहुँचा और मुख्य सचिव, डीजीपी और डीएम से बात कर अनुमति मिलने के बाद रात्रि में पैदल मार्च कर उन्हें दोबारा धरना स्थल पर पहुँचा कर आया।”