नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ऐसा लग रहा था कि भाजपा-शिवसेना की सरकार जल्द ही राज्य में बनेगी लेकिन शिवसेना और भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद शिवसेना ने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया और अब ये बात लगभग तय है कि राज्य में फ़िलहाल तो भाजपा की सरकार नहीं बनने वाली है. अब झारखण्ड से भी इस तरह की ख़बर आ रही है जो भाजपा के नेताओं को पसंद न आएगी.
यहाँ होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर NDA की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी ने एलान किया कि वो राज्य में भाजपा के साथ नहीं बल्कि अकेले चुनाव लड़ेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि लोकजनशक्ति पार्टी की राज्य इकाई ने ये फ़ैसला किया है कि वो राज्य की 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.