मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी का नया गठबंधन वजूद में आया है. भाजपा-शिवसेना का 30 साल पुराना गठबंधन मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए विवाद की वजह से टूट गया. एनसीपी ने शिवसेना को पहले ही समर्थन करने का इशारा दे दिया था, कांग्रेस ने भी आज कोर ग्रुप की मीटिंग करने के बाद फ़ैसला लिया कि वो शिवसेना की सरकार को महाराष्ट्र में समर्थन करेगी.
इसके पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच फ़ोन पर बात हुई है. इसके साथ ही अब ये लगभग तय हो गया है कि कांग्रेस शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को अपना समर्थन देगी. एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने पार्टी की कोर ग्रुप मीटिंग के बाद कहा कि हम कांग्रेस के फ़ैसले का इंतज़ार कर रहे हैं..हमने साथ में चुनाव लड़ा है और हम जो भी तय करेंगे साथ ही में तय करेंगे. मलिक ने कहा कि कांग्रेस के विधायक शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस वोर्किंग समिति पार्टी की सुप्रीम बॉडी है तो वही इस पर फ़ैसला करेगी.