पाकिस्तान ने फिर निकाली अपनी खीज, प्रधानमंत्री मोदी के प्लेन को नहीं..

0
173

न्यूज़ एजेंसी ए एन आई के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि हमने भारतीय उच्चायोग को अवगत करा दिया है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति नहीं देंगे। बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तानी ये हरक़त कर चुका है। पाकिस्तान ने पहले भी अपना एलस्पेस इस्तेमाल करने देने की भारत की दरख्वास्त को नजरअंदाज कर दिया था जब भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्लेन को पाकिस्तान के एयर स्पेस की इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी गई थी।

बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 भारतीय सैनिकों की मौत का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में जैश-ए- मोहम्मद के आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया था लेकिन मार्च में आंशिक रूप से पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को खोला था।

भारतीय उड़ानों के लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस प्रतिबंधित ही रखा गया था। अभी हाल ही में भारत में जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटा ली गई है। जिसके बाद से लगातार भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती चा पूर्ण स्थिति को देखते हुए भारत के लिए पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद कर देने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21 सितंबर को एक सप्ताह की यात्रा पर अमेरिका रवाना होना है। जिसके लिए पाकिस्तान का एयर स्पेस इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी गई थी। परंतु पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान का एयर स्पेस इस्तेमाल करने की अनुमति देने से साफ़ इंकार कर दिया है।