चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बातचीत के लिए सामने आए हैं। पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यकर्म में देश की कमियाबी को लेकर बातचीत की। उन्होंने इस दौरान बताया की देश तेज़ी से सफलता की ओर बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि “एक समय में भारत से एक्सपोर्ट (Export) का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़ सौ बिलियन तक हुआ करता था, आज भारत 400 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। इसका मतलब ये है कि दुनिया भर में भारत में बनी चीजों की मांग बढ़ रही है, दूसरा मतलब ये है कि भारत की सप्लाई चेन दिनों-दिन और मजबूत हो रही है और इसका एक बहुत बड़ा संदेश भी है।
उन्होंने आगे कहा कि “पहले यह माना जाता था कि केवल बड़े लोग ही सरकार को उत्पाद (Product) बेच सकते हैं, लेकिन सरकारी ई-मार्केटप्लेस पोर्टल ने इसे बदल दिया है। यह एक नए भारत की भावना को दर्शाता है। हमारा देश ने 30 लाख करोड़ का निर्यात किया है जो कि ऐतिहासिक है। ये निर्यात का लक्ष्य भारत की क्षमताओं को दर्शाता है। इसका मतलब है कि दुनिया में भारतीय सामानों की मांग बढ़ रही है।”
चुनाव के बाद पहले ‘मन की बात’ कार्यकर्म में पीएम मोदी ने वाटर कंजरवेशन को लेकर भी बात कही। महाराष्ट्र के रोहन का जिक्र करते हुए पीएम बोले कि “वह सैकड़ों सीढ़ी वाले कुएं को साफ करने का अभियान चला रहे हैं। ऐसे ही कई लोग हैं जिन्होंने पानी के संरक्षण का काम किया है। मैं उस राज्य से आता हूं, जहां पानी की बहुत कमी रही है। गुजरात में इन Stepwells को वाव कहते हैं। गुजरात जैसे राज्य में वाव की बड़ी भूमिका रही है। इन कुओं या बावड़ियों के संरक्षण के लिए ‘जल मंदिर योजना’ ने बहुत बड़ी अहमियत है।”