क्या सच में एलन मस्क लॉन्च करने वाले हैं एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म.? ट्विटर पर..

0
110

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर कोई हर मुद्दे पर अपना पक्ष रख सकता है। सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक दुनिया भर की खबरें पहुंच जाती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेज़ी के साथ फैल रही है। बताया जा रहा है कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार Tesla के मालिक एलन मस्क जल्दी ही एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाले हैं। इसको लेकर कई सारी खबरें सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ फैल रही हैं। हालांकि अब तक इससे जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

सूत्रों की माने तो एलन मस्क एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार करने वाले हैं जो फ्री स्पीच (Free- Speech) को खास प्राथमिकता देता हो। इस बारे में एक यूजर ने एलन मस्क से ट्विटर पर सवाल भी किया था। उन्होंने सवाल करते हुए लिखा कि “क्या एलन मस्क एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार करेंगे जिसमें एक ओपन-सोर्स एल्गोरिथम हो और जो फ्री स्पीच (Free- Speech) को खास प्राथमिकता देगा और जहां प्रोपोगैंड कम हो।”


इसके साथ ही इस यूजर ने अपना पक्ष रखते हुए बोला कि लोगों को एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत है। वहीं इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर कहा था कि “कंपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पालन करने में विफल होकर लोकतंत्र (Democracy) को कमजोर कर रही है।” इस दौरान मस्क ने ट्विटर पर एक पोल भी किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि “क्या लोग मानते हैं कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फ्री स्पीच के सिद्धांत का कड़ाई से पालन करती है।” इसमें 70 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया था।