नीतीश कुमार ने तेजस्वी को बताया झूठा, कहा “दोस्त का बेटा है तो…”

0
271

बिहार विधानसभा में पहली बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप पर बात की। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि वो हत्या के मामले में आरोपी हैं। नीतीश बीच बहस के दौरान तेजस्वी द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा, “ये बकवास बोल रहा है अगर इसके आरोपों में दम हैं तो इसके ख़िलाफ़ जांच करवाइये और कारवाई होगी। ये झूठ बोल रहा हैं मेरे भाई समान दोस्त का बेटा हैं इसलिए सुनते रहते हैं हम नहीं कुछ बोलते हैं।”

आगे नीतीश कुमार ने लालू यादव का नाम लिए बिना कहा, “इसके पिता को किसने बनवाया था लोक दल विधायक दल का नेता पता हैं? फिर इसको उप मुख्यमंत्री किसने बनाया था? आरोप लगा तो कहां सफ़ाई दी? जब सफ़ाई नहीं दी तो हमने छोड़ दिया। कोर्ट का फ़ैसला हैं और हम बर्दाश्त करते रहते हैं कुछ नहीं बोलते हैं। क्यों नहीं एक्सप्लेन किया आज चार्जशीटेड हैं?

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार हत्या के मामले में भी आरोपी हैं। उन्होंने कॉपी राइट उल्लंघन के एक मामले में 25 हजार रुपये जुर्माना भरने का भी आरोप लगाया। नेता विपक्ष के आरोप पर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मर्डर केस को पटना हाईकोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है और कोर्ट इन आरोपों पर कड़ी टिप्पणी कर चुकी है।