लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की तबीअत बुधवार शाम को अचानक बिगड़ गई. उन्हें तुरंत संजय गांधी पीजीआई में दाख़िल कराया गया है. यादव देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. उन्हें पेट में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में दाख़िल कराया गया है.
उनका इलाज वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम कर रही है. पीजीआई के डॉक्टरों का कहना है कि फ़िलहाल उनका चेक-अप किया जा रहा है. आपको बता दें कि मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश और देश के सबसे बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं. उनकी इज़्ज़त उनके विरोधी भी करते हैं. पिछले कुछ महीनों से मुलायम को उम्र की वजह से कुछ तकलीफ़ हो रही है.