कर्णाटक हारने के बाद सक्रीय हुई कांग्रेस, इस राज्य में भाजपा को दिया झटका

0
321

भोपाल: कर्णाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार को चित करने से एक तरफ़ भाजपा में ख़ुशी की लहर है लेकिन अब एक ऐसी ख़बर आ रही है जो इस ख़ुशी को फीका कर सकती है. ख़बर मध्य प्रदेश से है. मध्य प्रदेश में एक तरफ़ तो भाजपा दावा कर रही थी कि कांग्रेस सरकार उनकी मेहरबानी पर है वहीँ दूसरी ओर अब ख़बर है कि भाजपा के दो विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

क्रिमिनल एक्ट के संशोधन के लिए हुई वोटिंग में नारायण त्रिपाठी और शरद कौल ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट किया. इसके बाद उनके कमलनाथ के साथ डिनर करने की भी ख़बर है. अगर ये दोनों कांग्रेस में जाते हैं तो भाजपा के लिए ये बड़ा झटका होगा.