दिल्ली की बड़ी नेत्री कांग्रेस में हुईं शामिल, चाँदनी चौक से..

0
441

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फ़ायदा होते हुए नज़र आ रहा है. कांग्रेस यहाँ विधानसभा चुनाव में बुरी तरह पराजित हुई थी लेकिन पिछले कुछ समय में पार्टी का संगठन पहले से बेहतर हुआ है. यही वजह है कि पार्टी उम्मीद कर रही है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा.

इस बीच पार्टी के लिए एक बड़ी ख़बर आ रही है. आम आदमी पार्टी के टिकट पर चाँदनी चौक से विधायक अलका लंबा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उनके बारे में लम्बे समय से ये ख़बर थी कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.