बेंगलुरु: कर्णाटक में भाजपा को बड़ा झटका लगने की ख़बर है. भाजपा के वरिष्ठ नेता राजू कागे ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कर्णाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामैयाह से मुलाक़ात की है. उनके बारे में इस तरह की ख़बर पहले से ही आ रही थी कि वो जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. कर्णाटक में अहम् उपचुनाव होने वाले हैं. इस उपचुनाव में अगर भाजपा अच्छा प्रदर्शन न कर पायी तो उसकी राज्य सरकार पर संकट आ जाएगा.