पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में हलचल देखी जा रही है। एक तरफ जहां जेडीयू लगातार भाजपा के खिलाफ बयान बाजी कर रही है। उस बीच उनके ही एक नेता ने पार्टी में सब कुछ सही चलने की बात कही। जदयू नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को एक बयान जारी किया, इस बयान में उन्होंने कहा है कि गठबंधन में कोई भी दरार नहीं आई है। लेकिन कुछ नेता अभी भी ये ही बोल रहे हैं कि नीतीश कुमार का फैसला ही अंतिम फैसला होगा। जैसा मुख्यमंत्री चाहेंगे वैसा ही किया जाएगा।
उपेंद्र कुशवाहा ने बयान जारी करते हुए कहा कि “हां बिल्कुल… एनडीए गठबंधन में सबकुछ ठीक है..आज हम कोई दावा नहीं कर रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यताएं हैं।” इसके साथ ही उन्होंने आरसीपी सिंह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि “आरसीपी सिंह का बयान बहुत आपत्तिजनक है और उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।” फिलहाल जेडीयू की एक बैठक जारी है, अब देखना होगा ही मुख्यमंत्री का अंतिम फैसला क्या होगा?
बता दें कि इससे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का भी बयान सामने आया था। रिपोर्ट्स से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि “मैंने अखबारों में पढ़ा, आरसीपी सिंह ने कहा है कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि उनके नाम को मंत्री पद के लिए मंजूरी दी गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को सूचित करने के बाद शपथ लेने का दावा किया था, जो कि इसकी पुष्टि करता है कि हम आरसीपी पर क्या आरोप लगाते रहे हैं। हमारा आरोप है कि आरसीपी अपनी मर्जी से मंत्री बने थे। क्या शाह हमारी पार्टी के नेता हैं? क्या भाजपा तय कर सकती है कि जदयू का कौन नेता मंत्री बनेगा?”