इस राज्य में बरसा कोरो’ना का क’हर, विधायक समेत पत्नी भी आई चपे’ट में

0
304

कोरो’ना वाय’रस का क’हर पूरी दुनिया में छाया हुआ है। दुनिया से लगभग सभी देश इससे प्रभा’वित है। दुनिया भर में सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है। यहां इस वाय’रस ने सबसे अधिक लोगों को संक्रमि’त किया। वहीं भारत में भी इस वायर’स ने लगभग सभी राज्यों को संक्रमि’त कर दिया है। ऐसे में खबर है कि बिहार के एक विधायक और उनकी पत्नी को कोरो’ना संक्र’मित पाया गया है। खबर के मुताबिक बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी में कोरो’ना वाय’रस संक्रम’ण की पुष्टि हुई है।

बता दें कि रविवार को कटिहार के जिलाधिकारी के कंवल तनुज ने बताया कि “दोनों पति-पत्नी को एक निजी होटल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।” बता दें कि विधायक के संक्रमि’त पाए जाने के बाद इनके संपर्क में आए सभी लोगों की पुष्टि कर उनकी जां’च की जा रही है। खबर के मुताबिक सभी की जां’च पटना में की जा रही है। बताया जा रहा है कि तनुज सिंह सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के पहले इसे सदस्य है जो कोरो’ना वाय’रस के शिकार हुए। इससे पहले 22 जून को बिहार के दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जिबेश कुमार मिश्रा में कोरो’ना वाय’रस संक्र’मण के लक्षण पाए जाने पर उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया गया था।
images 3 5
खबर के मुताबिक राजद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रताप सिंह 17 जून को कोरो’ना वाय’रस के शिका’र हुए। बता दें कि 16 जून को रघुवंश की अचानक बहुत तबियत खरब हुई जिसके चलते उनको पटना एम्स में भर्ती कराया गया जिसके बाद 17 जून को उनकी कोरो’ना रिपरट्स आई जिसमें वो कोरो’ना संक्रमि’त पाए गए। वहीं बात करे बिहार के मौजूदा हालातों कि तो यहां कोरो’ना वाय’रस से संक्र’मित लोगों की तादाद करीब 9 हजार है।