ह्रितिक रोशन की रिश्तेदार की कोरो’ना टेस्ट रिपो’र्ट आयी सामने, कही ये बात..

0
516

कोरोना वाय’रस का खौ’फ लोगों में बड़ी तेज़ी से बढ़ रहा है जिसके कार’ण सभी लोग अपनी संतुष्टि के लिए जांच करवा रहे हैं। आम जनता से लेकर बड़े बड़े अभिनेता अभिनेत्री कोरोना वाय’रस जांच करवा रहे हैं। बहुत से बॉलीवुड सितारों ने अभी तक कोरोना वाय’रस जांच करवा ली है। जिसमें अब ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की बहन ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान अली और उनका परिवा’र भी शामिल हो गया है। उनके पूरे परिवा’र की कोरोना वाय’रस जांच हुई जिसमें सब नेगेटिव पाए गए हैं। लेकिन उनके घर काम करने वाला एक व्यक्ति कोरोना वाय’रस से संक्रमित मिला है।

डिजाइनर फराह खान ने ट्विटर पर ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी थी। गुरुवा’र को उन्होंने ट्वीट कर के कहा कि उन्हें, उनके परिजनों और घर में काम करने वाले सभी लोगों की कोरोना वाय’रस रिपोर्ट नेगेटिव अाई है। अभिनेता संजय खान की बेटी फराह खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “सब नेगेटिव…ये ये ये. #कोविड जांच” साथ ही उन्होंने लिखा कि “टेस्ट में नेगेटिव आने के बावजूद मैं 29 अप्रैल तक पृथक रहूंगी। सुरक्षित रहें, घर पर रहें। यह सब ठीक हो जाएगा।” बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की कोरोना वाय’रस जांच पॉजिटिव निकली थी। वह बॉलीवुड की ऐसी पहली हस्ती थी जो कोरोना वाय’रस से संक्र’मित थी।

हाल ही में बॉलीवुड निर्माता करीम मोरानी और उनकी बेटियों, शाजा और जोआ के वाय’रस संक्र’मित होने की खबर फैल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वाय’रस की वजह से म’रने वालों की तादाद 437 हो गई हैं और संक्र’मित लोगों की संख्या 13 हज़ार का आंकड़ा पार कर चुकी है। करीम मोरानी की फैमिली, एक्ट्रेस श्रेया सरन के पति, पूरब कोहली की फैमिली के बाद नया मामला ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ की बहन फराह खान अली के घर का है। फराह ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके स्टाफ के एक शख्स को कोरोना वाय’रस की पु’ष्टि हुई है। जिसके बाद उनका परिवा’र सेल्फ आइसोलेशन में हैं।