भारत के इस राज्य में हुई रैपिड टे’स्टिंग की शुरुआत, एक ही दिन में की गई 52 जांचे..

0
400

भारत में भी कोरोना वाय’रस की जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग शुरू हो गई है। राजस्थान भारत का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां रैपिड टेस्टिंग शुरू हो गई है। शुक्रवा’र शाम पांच बजे से इस टेस्टिंग की शुरुआत की गई थी। रैपिड टेस्टिंग सबसे पहले अर्बन पीएचसी तोपखाना में हुई, जिसे जाजू डिस्पेंसरी के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि रैपिड टेस्टिंग के पहले दिन ही 52 संक्र’मित लोगों की जांच हुई और खुशी की खबर यह है कि इन सभी लोगों की कोरोना वाय’रस जांच नेगेटिव अाई है। हालांकि कोरोना वाय’रस की पु’ष्टि करने के लिए रैपिड टेस्टिंग काफी नहीं है। इससे सिर्फ इतना पता लगता है कि मरीज़ को तुरंत आइसोलेट करना है या नहीं। ताकि इस महामा’री कोरोना वाय’रस के संक्रम’ण को रोका जा सके।

कोरोना वायरस के लिए यह रैपिड टेस्टिंग हर हॉटस्पॉट वाली जगह में की जाएगी। कंटेनमेंट जोन से लेकर बफर जोन तक कोरोना वाय’रस के संक्रम’ण को जानने के लिए की जाएगी। जिन लोगों में कोरोना वाय’रस के संक्रम’ण के लक्ष’ण दिख रहे हैं और जिनसे वाय’रस के फैलने का शक हो, उन पर रैपिड टेस्टिंग की जाएगी। हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि अभी जो पीसीआर आधारित टेस्ट हो रहे हैं उनके अलावा जयपुर के रामगंज में कल यानी शनिवा’र को 5000 लोगों के रैपिड टेस्ट किए जाएंगे। बता दें कि राजस्थान में भी कोरोना वाय’रस का संक्रम’ण तेजी से बढ़ रहा है।

राजस्थान में कोरोना वाय’रस के अभी तक 62 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद शुक्रवा’र तक संक्र’मित लोगों की संख्या बढ़कर 1,193 हो गई। इसके बाद राज्य में कोरोना वाय’रस से एक और व्यक्ति की मौ’त हो गई थी। बता दें कि अब तक राजस्थान में कोरोना वाय’रस से संक्र’मित 16 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि गुरुवा’र देर रात जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की मौ’त हो गई। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि “एमडीएम अस्पताल जोधपुर में भर्ती एक रोगी की गुरुवा’र देर रात मौ’त हो गई। 56 साल का यह व्यक्ति 15 अप्रैल को संक्र’मित पाया गया था। उसे ह्रदय संबंधी बीमा’री भी थी।”