होली से पहले यात्रियों को लगेगा झ’टका, होंगी यह ट्रेनें कैं’सिल..

0
410

होली के इस शुभ अवसर पर यात्रियों को भारतीय रेलवे की तरफ से तोहफ़े में बड़ा झ’टका मिला है। क्यूंकि त्यौहार के पहले ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन बड़ी मुश्किल से मिले रिजर्वेशन के बाद आपको पता चले कि वो ट्रेन ही र’द्द हो गई है जिसमें आपका रिजर्वेशन कंफर्म हो तो सोचिए आप को कितना बड़ा झ’टका लगेगा। वही झ’टका भारतीय रेलवे ने यात्रियों को होली से पहले मिल चुका है। भारतीय रेलवे ने 7 मार्च से करीब 358 ट्रेनों को कैं’सिल कर दी हैं। रद्द की गई ट्रेनों में से अधिकतर ट्रेनें बिहार और उत्तरप्रदेश की तरफ जाने या वहां से उत्तर भारत की तरफ लौटने वाली हैं।

भारतीय रेलवे ने कैंसिल की गई सारी ट्रेनों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर डाल दी है। कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में कुम्बा एक्सप्रेस, गोमती नगर एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, बुद्धपुर्णिमा एक्सप्रेस, डीडीएन-बीएसबी एक्सप्रेस के नाम हैं। बता दें कि रेलवे ने अभी तक ट्रेनें र’द्द होने का कार’ण नहीं बताया है। और ना ही अपनी वेबसाइट इस मामले में कोई बया’न जारी किया। इनके अलावा भी और बहुत सी ट्रेनें हैं जिन्हें कैं’सिल कर दिया गया है।

होली के अवसर पर ही भी बल्कि यात्रियों को इस सम’स्या का सामना फरवरी से ही करने को मिल रहा है। फरवरी से ही रेलवे ट्रेनें र’द्द करते आ रहा है जिसमें बहुत सी ज़रूरी ट्रेनें भी हैं। और इस परे’शानी का सामना यात्रियों को अभी भी करना पड़ रहा है। अब रेलवे ने इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल कर लोगों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। जिसके बाद यात्रा करने के और भी विकल्प लोगों को पूरे नहीं पड़ रहे हैं। ट्रेनें र’द्द होने पर यात्रियों का खुलकर गु’स्सा सामने आ रहा है। यात्रियों को कहना है कि ट्रेनें रद्द होने पर उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।