नई दिल्ली: JNU में दं’गाइ यों के हम’ले के बाद अब हि’न्दू र’क्षा द’ल नाम के संगठ’न ने दा’वा किया है कि ये सब उसके लोगों ने किया है. इस द’ल ने एक दा’वा किया है कि JNU में उसके लोगों ने घु’सकर हिं’सा की। हिं’दू र’क्षक द’ल के नेता पिंकी चौधरी ने छात्रों पर हुए ह’मले की ‘पूरी जिम्मे’दारी’ ली है. इस हिं’सा में 30 से ज्यादा छा’त्र ज’ख्मी हो गए थे.
उसके दा’वे में कितनी सच्चाई है इसकी जां’च दिल्ली की पुलि’स कर रही है. ANI के हवा’ले से इस संगठ;न ने कहा है कि जेएनयू राष्ट्र विरो’धी गतिवि’धियों का केंद्र है. हम इसे ब’र्दाश्त नहीं कर सकते. हम जेएनयू में हम’ले की पूरी जिम्मे’दारी लेते हैं और हम’ला करने वाले हमारे कार्यक;र्ता थे.’ एक तरफ़ जहां ये संगठ’न अपने दा’वे कर रहा है वहीँ दूसरी ओर छात्रों का कहना है कि भाजपा के संगठ’न अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर इस ह’मले के आरो’प लग रहे हैं, तो ये उसको ब’चाने का पैं’तरा भी हो सकता है.