EC चीफ़ सुनील अरोड़ा ने कहा राजनीतिक पार्टियां ईवीएम के मुद्दे को उठाती रही हैं, हमने उन्हें विनम्रता और जनता से कहा है मतपत्र अब इतिहास हो गए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अब बिल्कुल नज़दीक ही हैं। तो एक बार फिर से ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर राजनीति पार्टियां सवाल उठा रही हैं। चुनाव में ईवीएम के उपयोग को लेकर हर बार उहापोह की स्थिति बनी रहती है। और ईवीएम के नतीजों की प्रामाणिकता पर भी सवाल उठते रहे हैं।
इन सवालों के जवाब देते हुए EC चीफ़ सुनील अरोड़ा ने कहा कि “पार्टियां इस मुद्दे (ईवीएम) को उठाती रही हैं। हमने उन्हें विनम्रता और दृढ़ता से कहा है कि मतपत्र अब इतिहास हो गए हैं। और मैं आपसे कह सकता हूं, कि हम सभी कह सकते हैं कि (ईवीएम) के साथ छेड़छाड़ नहीं हो सकती है।’ EC चीफ़ ने कहा ‘यह किसी अन्य मशीन…आपकी घड़ी या गाड़ी की तरह खराब हो सकती है लेकिन इससे छेड़छाड़ नहीं हो सकती ये अन्य मशीनों से हटकर है।’ EC चीफ़ सुनील अरोड़ा ने कहा कि यहाँ तक कि उच्चतम न्यायालय ने (ईवीएम) से जुड़े मुद्दे पर फ़ैसलों में एक तरह से इस बात को बरक़रार रखा है।
कुछ राजनीतिक दलों द्वारा त्योहारों को लेकर चुनाव की विशेष तारीख़ों की मांग पर EC चीफ़ सुनील अरोड़ा ने कहा किसी भी मामले में तारीख़ों पर फैसला करने में आयोग विभिन्न कारकों को ध्यान में रखता है। जैसे कि छुट्टियां और स्कूल, बच्चों की परीक्षाएं, विभिन्न धर्मों के महत्वपूर्ण त्योहार आदि। EC चीफ़ ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा दिल्ली में की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की उनकी यात्रा के दौरान राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई।