4 साल पहले आई ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल यानी ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। आलम ये है कि पहले दिन आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की इस फिल्म ने कमाल कर दिया है। ओपनिंग डे के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ को जबरदस्त शुरुआत मिली है, जिससे ये कहा जा सकता है कि इस कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन फैंस पर अपनी छाप छोड़ी है। आइए जानते हैं कि इस मूवी ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की है।
डायरेक्टर राज शांडिल्य की ‘ड्रीम गर्ल 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दरअसल 2019 में इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था,जिसमें पूजा बनकर आयुष्मान खुराना ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। अब पूजा दोबारा लौट आई है और आते ही उसने फैंस के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है, जिसका अंदाजा ‘ड्रीम गर्ल 2’ के ओपनिंग डे के धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आसानी से लगाया जा सकता है।
View this post on Instagram
गौर करें आयुष्मान खुराना की इस लेटेस्ट फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े की तरफ तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के पहले करीब 9-10 करोड़ के बीच में कमाई की है। ‘गदर 2’ की सुनामी के आगे इस फिल्म का ये कलेक्शन काफी शानदार माना जा रहा है।
बीते दिनों में बॉक्स ऑफिस पर सीक्वल का काफी बोलबाला रहा है। एक तरफ सनी देओल की ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 400 से ज्यादा करोड़ का कारोबार कर इतिहास रचा है, तो वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘ओह माय गॉड 2’ ने भी कमाई के मामले में शतक लगाया है।
इस तरह से ये दो सीक्वल फिल्में फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं। ऐसे में बंपर ओपनिंग करने वाली आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ क्या अगली सीक्वल हिट बन सकती है, ये देखना दिलचस्प रहेगा।