रविवार को दिल्ली दौरे पर निकले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सोमवार सुबह दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की। उन दोनों की इस मुलाक़ात के समय झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह (RPN Singh) भी मौजूद थे। बता दें कि झारखंड सरकार के कामकाज पर नजर रखने के लिए जनवरी के अंत तक 20 सूत्री योजना और निगरानी समितियों का गठन किया जाना है। जिसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से भी मुलाकात कर सकते हैं।
20 सूत्री समितियों के गठन के लिए प्रदेश कांग्रेस ने चार सदस्यों की एक कमिटी बनाई है। जिसमें हेमंत सरकार में मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर को शामिल किया गया है। इस कमिटी में मौजूद सभी मंत्री मुख्यमंत्री हेमंत से इन मुद्दों पर बातचीत करेंगे। बता दें कि इस मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर पहले ही बातचीत कर चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक हेमंत वहां यूपीए गठबंधन के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर 20 सूत्री समितियों के गठन की प्रक्रिया समेत अन्य राजनीतिक मसलों पर विचार- विमर्श कर सकते हैं। बता दें कि प्रदेश में खरमास के कारण खाली पड़े बोर्ड, निगमों को भरने से टाल दिया गया था। जिसके बाद अब खरमास ख़तम होने के बाद सत्ताधारी दलों में इसको लेकर भी हलचल तेज हो गई है।