वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर हुआ बवाल, पूरी टीम के खिलाफ हुआ…

0
121

16 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ के कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। लोगों का कहना है कि इस वेब सीरीज में हिंदु देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाया गया है। इससे धार्मिक भवानाएं भड़क सकती है। जिसके चलते इस वेब सीरीज से जुड़े सभी कलाकारों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में केस दर्ज करवाया गया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और राइटर गौरव सोलंकी व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जिसको लेकर पुलिस डिप्टी कमिश्नर सोमन बर्मा ने अपने बयान में कहा कि “हजरतगंज कोतवाली की एक पुलिस टीम मुंबई जाएगी और उन लोगों से पूछताछ कर जांच करेगी, जिनका नाम एफआईआर में है। बता दें कि सभी कलाकारों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत कुल 6 धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार सौरभ मणि त्रिपाठी ने एफआईआर की कॉपी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए कहा कि “जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्दी ही ‘तांडव’ विवाद से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”

इस वेब सीरीज को लेकर बढ़ते विवादों के बीच तांडव में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें पुलिसकर्मियों को उनके घर बाहर देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज तांडव के खिलाफ शिकायतों पर संज्ञान लिया है। साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो से मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। शो के मेकर्स को सोमवार तक अपना जवाब देने के लिए कहा गया है। इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, ज़ीशान अय्यूब कृतिका कामरा डीनो मोरिया और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।