ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीत भारत ने रचा इतिहास, 33 साल में पहली बार…

0
109

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथे टेस्ट मैच जीत कर भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। ये मैच जीतने के बाद भारत ने गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से ये टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली। चौथे टेस्ट मैच में भारत को जीत की ओर लेकर जाने में ऋषभ पंत (Rishabh pant) और शुबमन गिल (Shubman gill) का हाथ था। दोनों ही बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ये मैच जीत पाई। इस मैच में पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 89 रन की पारी खेली। वहीं दूसरी ओर गिल ने 91 रन बनाए।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 33 साल से इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं हारा था लेकिन भारतीय टीम ने शानदार पऱफॉर्मेंस कर भारत को जीत भी दिलाई और इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में पहली हार भी चखाई। इसके साथ ही भारत ने 328 रनों के लक्ष्य को हासिल कर गाबा में सबसे ज्यादा रनों को सफलतापूर्वक चेज करने का भी रिकॉर्ड बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुबमन गिल (Shubman gill) उतरे थे। हालांकि रोहित इस मैच में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाए। वह 7 रन बनाकर की आउट हो गए।

रोहित के आउट होने के बाद पुजारा और गिल ने पारी को संभाला। दोनों ने मिल कर टीम को एक अच्छी शुरआत दी। दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 114 रन की साझेदारी बनाई। जिसके बाद गिल 91 रनों पर आउट हो गए और फिर बल्लेबाजी के लिए रहाणे आए। रहाणे ने आते ही अपनी तेज़ पारी के चलते भारत के इरादे साफ़ कर दिए। रहाणे ने 22 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। जिसके बाद वह कमिंस की गेंद का शिकार हो गए। रहाणे के आउट होने के बाद पंत ने अपनी शानदार पारी से भारत को जीत की ओर बढ़ाया और मैच जीतकर गाबा के मैदान पर इतिहास रच दिया।