दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट के बीच CM केजरीवाल ने की जनता से अपील, बोले “पैनिक होने की जरूरत नहीं…”

0
83

देश में कोरोना का खतरा अब लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से राज्य सरकार काफी चिंतित हैं। लेकिन इस दौरान राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया है कि राज्य सरकार पूरी तरह दिल्ली के लोगों के साथ है। उन्होंने कहा है कि भले ही राज्य में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कोविड संक्रमितों का आंकड़ा छलांग मार रहा है, लेकिन लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।” उन्होंने बढ़ते मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि “दिल्ली में 29 दिसम्बर को कोविड के 923 मामले सामने आए थे जो, 30 को बढ़कर 1313, 31 दिसंबर को 1796 और 1 जनवरी को 2796 केस हो गए। आज शाम तक यह आंकड़ा बढ़कर करीब 3100 हो जाएगा। दिल्ली में अभी एक्टिव केसेज 6360 हैं, जो 3 दिन में 3 गुना बढ़ गए हैं।”
images 13
उन्होंने आगे कहा कि “जो लोग कोरोना से बीमार हो रहे हैं, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। अधिकांश माइल्ड केसेज हैं या बिना लक्षण वाले हैं।” सीएम केजरीवाल ने कहा कि “29 दिसम्बर को हॉस्पिटल में 262 ऑक्यूपेंसी थी, जो 3 दिन बाद बढ़कर 247 हो गई है। दिल्ली के अस्पतालों में आज की तारीख में केवल 82 ऑक्सीजन बेड ही ऑक्युपाइड हैं, और कोई भी मरीज ऐसा नहीं आ रहा जिसको ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।” उन्होंने जनता से पैनिक न होने की अपील की। उन्होंने कहा कि “पैनिक होने की जरूरत नहीं है, बल्कि जिम्मेदार रहना है, सोशल डिस्टेन्सिंग करनी है और मास्क पहनने हैं। आपकी सरकार पूरी तरह से तैयार है, आपके साथ खड़ी है।”