डिप्टी सेक्रेटरी निकले कोरो’ना संक्रमि’त, कर्मचारियों समेत सीएम भी….

0
318

जिस तरह देश में कोरो’ना वाय’रस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, ठीक वैसे ही कोरो’ना वाय’रस के बढ़ते मामले हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रहे हैं। इन बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल की राजधानी से खबर आई है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के डिप्टी सेक्रेटरी को भी कोरो’ना पॉजिटिव पाया गया है। सीएम कार्यालय के स्टाफ मेंबर के कोरो’ना पॉजिटिव होने की खबर से सचिवालय में हड़’कंप मच गया है। सीएम के डिप्टी सेक्रेटरी के कोरो’ना वाय’रस से संक्र’मित पाए जाने के बाद सीएम के साथ साथ सभी कर्मचारियों को कोरो’ना संक्रमि’त होने का ख’तरा है। जिसके चलते सभी को क्वारं’टाइन कर दिया गया है और साथ ही सबकी कोरो’ना जां’च भी करवाई जा रही है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से सूचना दी गई है कि इस दौरान सीएम मिलने वालों से दूरी बनाए रखेंगे और उनको भी क्वारंटा’इन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सीएम के डिप्टी सेक्रेटरी मार्केट से आते समय बीजेपी के कुछ नेताओं से मिले थे। जिसके बाद उनके अंदर भी कोरो’ना वाय’रस के लक्षण पाए गए। जिसके चलते ऑफिस में काम कर रहे सभी लोगों का कोरो’ना टेस्ट करवाया गया है। वहीं खबर है कि मंडी जिले में बीजेपी का एक प्रवक्ता कोरो’ना से संक्र’मित पाया गया है, इस बात की जानकारी भी आज हासिल हुईं है।
images 36 1
बता दें कि डिप्टी सेक्रेटरी संक्र’मित पाए जाने के बाद सीएम जयराम ठाकुर के आगामी सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिए गए है। साथ ही बताया जा रहा है कि सीएम सचिवालय से अपने आवास के लिए रवाना हो गए हैं। अब सीएम कुछ समय कवरांटा’इन रहेंगे और उनके साथ साथ ऑफिस का सभी स्टाफ भी कवरांटा’इन रहेगा। वहीं खबर ये भी है कि जिस भाजपा नेता के संपर्क में डिप्टी सेक्रेटरी आए हैं, वह भी शाला गांव के एक ड्राइवर की वजह से कोरो’ना पॉजिटिव हुए थे और उस ड्राइवर को भी 2 दिन पहले कोरो’ना पॉजिटिव पाया गया है। हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 1674 मामले है। जबकि 1068 म’रीज अब तक ठीक हो चुके हैं।