छात्रों के समर्थन में आयीं NCP की सुप्रिया सुले, कही ये बात

0
210

देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों नागरिकता संशोधन बिल की आग में झुलस रहा है, और सभी विपक्षी पार्टियां इस बिल के विरोध में एक सुर में आवाज़ उठाते हुए दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के साथ आ खड़ी हुई हैं। बता दें कि दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद उपद्रवियों ने पथराव के साथ बसों को आग के हवाले कर दिया।

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज किया। दिल्ली पुलिस पर बिना इजाज़त विश्वविद्यालय में घुसने का भी आरोप है। इस पूरे घटनाक्रम पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) कि सांसद सुप्रिया सुले ने दिल्ली के हालात पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सुप्रिया सुले का कहना है कि, ‘मैंने इससे पहले आज तक ऐसा नहीं देखा था। उन्होंने कहा की, ‘दिल्ली की पुलिस सीधे केंद्र को रिपोर्ट करती हैं। ऐसे में इस बात की जांच होनी चाहिए कि, लाठीचार्ज किसने किया। मैंने इससे पहले आज तक ऐसा नहीं देखा था। वहीं दिल्ली की जनता परेशान है।’

इस समय (CAA और NRC) की वजह से दिल्ली के जो हालात हैं, उस पर शिवसेना ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन की सरकार है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कर रहे हैं। दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के मामले पर सभी विपक्षी पार्टियों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।