कोरोना वाय’रस को लेकर केरल से पहुँचा PM के पास संदेश

0
887
PM Modi

चीन में फैले कोरोना वाय’रस से कई लोगों को अपन जा’न गँवानी पड़ी है। देश में इस वाय’रस को आने से रोकने के लिए इंटरनेशनल फ़्लाइट्स से आने वाले यात्रियों को जाँच के बाद ही आने की अनु’मति दी जा रही है। फिर भी देश में कुछ कोरोना वाय’रस से संबं’धित के’स मिले हैं और उन्हें मेडिकल टीम जाँ’च रही है।

इसी मु’द्दे को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन के वुहान में कोरोना वाय’रस का प्रको’प है और वहाँ कई भारतीय मूल के लोग भी हैं। केरल के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से गुहा’र लगायी है कि वो सभी भारतीयों को वहाँ से निकालकर लाने के लिए स्पेशल फ़्लाइट भेजने की अनुमति दें।

पिनारायी विजयन ने लिखा है कि प्रधानमंत्री ऐसी इजाज़त दें कि वुहान के आसपास के किसी एयरपोर्ट पर फ़्लाइट भेजकर वहाँ से सभी भारतीयों को देश में ले आया जाए। उनके इलाज के लिए जो भी स्वास्थ्य सम्बं’धी ज़रूरत होगी उसके लिए केरल अपनी ओर से बेहतरीन डॉक्टर की टीम देने के लिए तैयार है।

इस मामले में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या फ़ैस’ला लेते हैं ये देखना होगा। कोरोना वाय’रस चीन में अपना प्रको’प दिखा रहा है और 80 से भी ज़्यादा व्यक्ति इससे मा’रे जा चुके हैं। इसके शुरुआती लक्ष’ण सर्दी ज़ु’काम जैसे ही हैं और बताया जा रहा है कि ये सी फ़ूड या चम’गादड़ से फैला हो ऐसा हो सकता है।