भाजपा के बड़े नेता ने सा’धा केजरीवाल पर नि’शाना, बोले “झू’ठ बोलने में केजरीवाल…”

0
812
Arvind Kejarival

जब से दिल्ली चु’नावों की घो’षणा हुई है सभी पार्टी इस उधे’ड़बुन में हैं कि किस तरह दिल्ली की सीट पर क़’ब्ज़ा किया जाए। ऐसे में जहाँ भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए ही चुनौ’ती क’ड़ी हैं वहीं दो बार मुख्यमंत्री रह चुके अरविंद केजरीवाल के लिए ये काम शायद आसान हो सकता है। इस बार केजरीवाल ने कहा है कि वो वोट माँ’गने के लिए वा’दे नहीं करेंगे बल्कि अपने काम के आधा’र पर वोट माँगेंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने जनता के लिए जो भी काम किया है उसे देखकर अगर जनता को लगे कि इन्हें जीतना चाहिए तो वो ज़रूर जीतेंगे वरना नहीं। केजरीवाल के इस ऐ’लान के बाद से ही बाक़ी पार्टियाँ कोशिश कर रही हैं कि वो किसी तरह इस बात पर अपना पक्ष रख सकें। गृहमंत्री अमित शाह ने एक सभा में कहा कि केजरीवाल ने अपने वा’दे पूरे ही नहीं किए।

ये बात कहते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि “केजरीवाल ने कहा था कि 15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे। दिल्ली की जनता सीसीटीवी ढूं’ढती रह गई। 5,000 बसें खरीदने की बात कही थी। जो थी उससे भी 1100 बसें कम कर दी केजरीवाल सरकार ने। अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने का वा’दा किया था, एक भी कर्मचारी को स्थाई नहीं किया।

आगे केजरीवाल पर निशा’ना सा’धते हुए अमित शाह ने कहा कि “केजरीवाल जी ने चुनाव से पहले कहा था कि स’त्ता में आए तो सरकारी बंगला, सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन श’पथ लेने के बाद सरकारी गाड़ी, सरकारी बंग’ला ले लिया। दिल्ली कभी भी सड़क,स्कूल, पानी या अन्य किसी मामले में पहला नंबर नहीं हैं, लेकिन अगर झू’ठ बोलने की स्प’र्धा हो जाए तो केजरीवाल पूरी दुनिया में नंबर 1 पर आएंगे।” गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के जनकपुरी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा “एक बार मोदी जी के हाथ में दिल्ली की सरकार दे दीजिये, 5 वर्ष में हम दिल्ली को विश्व की सबसे अच्छी राजधानी बनाएंगे”