दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना वाय’रस के प्रको’प से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से लोगों से इस वाय’रस के प्रति एहतियात बरतने का अनुरो’ध किया है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर के देशवासियों को इस ख़तर’नाक वाय’रस से बचने के तरीके अपनाने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के डर के कार’ण जो लोग बाहर जा कर काम करते है, परिवा’र के लिए रोज़ी रोटी कमाते हैं, उन्हें भी उन शहरों को छोड़कर अपने गांव वापस आना पड़ रहा है। लेकिन भीड़भाड़ में सफर करने की यह वाय’रस फैलता है इसलिए आप लोगों से अनुरो’ध है कि आप जहां है वहीं रहें।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि “मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवा’र की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।” दरअसल कोरोना वाय’रस के ख’तरे से बचने के लिए दिल्ली, मुंबई के साथ साथ और भी कई शहरों के लोग अपने अपने घर लौट रहे हैं। जिसके कार’ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ नजर आ रही है। मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर यात्रियों की भारी भीड़ है। एक यात्री ने बता कि “ट्रेनों में लोगों की काफी भीड़ है इसलिए मेरे पास कंफर्म टिकट होने के बावजूद सीट नहीं मिल रही है। कोरोना वाय’रस की वजह से मेरे परिवा’र ने मुझे वापस आने के लिए कहा है।”
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 1400 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी है, जिसमें देश के अंदर महत्वपूर्ण दवाओं और चिकित्सा उपकर’णों का उत्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। एक बयान में कहा गया है कि “उन्होंने उद्योग जगत से कहा कि कोविड-19 के लिए आरएनए नैदानिक (डायग्नोस्टिक) उपरकणों के निर्मा’ण पर युद्ध स्तर पर काम करने के लिए जरूरी है।” बयान के अनुसार वीडियो कांफ्रेंस करके नरेंद्र मोदी ने कहा कि उद्योग जगत को न केवल आवश्यक दवाओं, चिकित्सकीय उपकर’णों की आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए बल्कि उसे नए और अन्वेषी समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि रविवा’र को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घरों में ही रहें।















