राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की पकड़ मजबूत होती दिख रही है। बीते कुछ समय पहले राज्य में कोरोना के कुछ ही मामले सामने आ रहे थे। लेकिन अब ये संख्या लगातार बढ़ रही है और एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये संख्या लगातार बढ़ती रहेगी। कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार सतर्क हो गई है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए नई गाइडलाइन जारी की है और लोगों से इसका पूर्व पालन करने की अपील की है। राज्य में बढ़ते संकट के बीच भी दिल्ली सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसें और मेट्रो को पूरी क्षमता के साथ चलवाने का फैसला किया है।
इस फैसला के बाद दिल्ली सरकार ने लोगों से कहा कि “घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि बसें और मेट्रो 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी, लेकिन कोविड सुरक्षा नियमों- जैसे सामाजिक दूरी और मास्क पहनने- का कड़ाई से पालन करना होगा।” बता दें कि आज मंगलवार के दिन दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की एक बैठक हुई थी। जिसके बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नए नियमों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि “दिल्ली में अब शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। लोगों से अपील है कि बहुत जरूरत होने पर ही या इमरजेंसी होने पर ही बाहर निकलें।”
सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि “सभी सरकारी दफ्तरों में एसेंशियल सर्विसेज को छोड़कर बाकी सब वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करेंगे। प्राइवेट दफ़्तर यानी निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे यानी 50 फ़ीसदी कैपेसिटी ऑनलाइन रखें और 50% ऑफलाइन रखें।” गौरतलब हैं कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। ऐसे में संक्रमण दर बढ़कर 8.5% हो गया है।