केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में दिख रही कांग्रेस ने अपनी रणनीति तय कर ली है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ सड़क से संसद तक ‘भारत बचाओ आंदोलन’ चलाने का निर्णय लिया है। इस व्यापक आंदोलन के तहत सभी प्रदेशों में 25 नवंबर तक विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। और 30 नवंबर को दिल्ली में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी। इसके अलावा संसद के शीतकालीन सत्र में अर्थव्यवस्था, महंगाई, और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली गई है।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ग़ैर-मौजूदगी में संगठन के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे समेत पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक के संपन्न होने के बाद कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने सत्तारूढ़ बीजेपी की सरकार पर देश को बर्बाद करने, देश मंदी और तालाबंदी जैसी समस्याओं को पैदा करने, भुखमरी, और बेरोज़गारी को बढ़ाने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आह्वान पर देश के हर ज़िले में और हर प्रदेश में व्यापक आंदोलन का आग़ाज़ किया गया था। जिनमें से 60 फ़ीसदी इलाकों में यह आंदोलन पूर्ण हो चुका है। और 40 फ़ीसदी इलाकों में यह आंदोलन 25 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। और आंदोलन के पूरा होने के बाद 30 नवंबर को एक व्यापक ‘भारत बचाओ’ रैली के बाद दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में ये आंदोलन समाप्त किया जाएगा।