कैबिनेट विस्तार के बाद सामने आई मंत्रियों की लिस्ट, यूपी चुनाव को लेकर…

0
218

जैसा कि सभी को मालूम है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी बुधवार के दिन अपने दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद पहली बार कैबिनेट विस्तार का फैसला लिया। ऐसे में हर कोई ये जानने में बेचैन है कि इस दौरान किन किन नए चेहरों को पीएम मोदी ने अपने मंत्रीमंडल में जगह दी। बता दें कि कल राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में हुए इस कैबिनेट विस्तार के दौरान अगली साल उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों का पूरी तरह से खयाल रखा गया है। इस बीच पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा नेताओं को अपने मंत्रीमंडल में जगह दी।

चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी ने ओबीसी और एससी पर भी पूरा ध्यान दिया है। बता दें कि यूपी से अनुप्रिया पटेल, डॉ एसपी बघेल, पंकज चौधरी, भानु प्रताप वर्मा, कौशल किशोर, बीएल शर्मा और अजय कुमार मिश्रा मंत्री बने हैं। वहीं अगर बात करते नए चेहरों की तो इस दौरान मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से राज्यसभा के सदस्य नारायण राणे, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद वीरेंद्र कुमार और जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह प्रमुख हैं।

इनके अलावा ओड़िशा से भाजपा के राज्यसभा सदस्य अश्विनी वैष्णव, लोक जनशक्ति पार्टी के पारस गुट के अध्यक्ष पशुपति पारस, अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल, उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से भाजपा के सांसद पंकज चौधरी, आगरा के सांसद एस पी सिंह बघेल और कर्नाटक से भाजपा के राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर को भी नए चेहरे के तौर पर मंत्रीमंडल में जगह दी गई है। बता दें कि कैबिनेट विस्तार से पहले मंत्रीमंडल में 57 मंत्री मौजूद थे। लेकिन नियम के मुताबिक अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 है।