सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ लगाया गया गंभीर आरोप, पूर्व सिक्योरिटी गार्ड की…

0
230

पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक और नया मोड़ आ चुका है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ एक महिला ने केस दर्ज करवाया है। मालूम हो कि यह महिला सुवेंदु अधिकारी के पूर्व सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी है। इस महिला ने आरोप लगाया है कि सुवेंदु अधिकारी की वजह से ही उसके पति ने आत्महत्या की थी। इस खबर के सामने आते ही पश्चिम बंगाल में फिर एक बार सियासी तापमान बढ़ना शुरू हो चुका है।

गौरतलब हैं कि 13 अक्टूबर 2018 में सुवेंदु अधिकारी के सुरक्षा गार्ड सुब्रत चक्रवर्ती ने खुद को गोली मार आत्महत्या करली थी। जिसके बाद अब उसकी पत्नी का आरोप है कि उसके पति को आत्महत्या के लिए सुवेंदु अधिकारी ने ही उकसाया था। ये मामला कोंटाइ के पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया गया है। बताते चलें कि जिस वक्त सुब्रत चक्रवर्ती ने आत्महत्या की थी उस समय सुवेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस की ओर से परिवहन मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे थे। लेकिन इस साल हुए विधानसभा में उन्होंने पार्टी से बगावत कर दी और भाजपा से जा मिले।
images 1 1
बगावत के बाद सुवेंदु अधिकारी ने भाजपा की ओर से नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनाव में हरा दिया। जीत दर्ज करने के बाद उन्हें नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया। बता दें कि चुनाव में मिली हार के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोर्ट ने याचिका दायर कर फिर से चुनाव करवाने की मांग की। साथ ही सुनवाई शुरू होने से पहले ही उन्होंने जस्टिस को बदलने की बात भी कही। जिसके चलते कोर्ट ने उनके ऊपर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया।