बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का हो सकता है ऑपरेशन, ब्लॉग के जरिए खुद दी जानकारी…

0
106

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Bollywood Superstar Amitabh bacchan) के करोड़ों चाहने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने अपने चाहने वाले सभी लोगों को परेशान कर दिया है। उन्होंने अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि उनका ऑपरेशन (Operation) होने वाला है। जिसको लेकर अब उनके सभी चाहने वाले परेशान है गए हैं। उन्होंने एक निजी ब्लॉग पर लिखा कि “स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत… ऑपरेशन… लिख नहीं सकता।” इस बात से साफ है कि उनका कोई परेशानी है जिसके कारण ऑपरेशन होने आवश्यक है।

साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ जल्दी है कई फिल्मों में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य, उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Bachchan Family) इस समय किन फिल्मों में काम कर रहे हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन को आखिरी बार शूजित सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में देखा गया था। उसके बाद अब तक उनकी कोई फिल्म नहीं आई है। लेकिन अब जल्दी ही उनकी एक नहीं बल्कि दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
IMG 20210228 184323
जानकारी के मुताबिक इस साल 18 जून को उनकी फिल्म ‘झुंड (Jhund)’ रिलीज होगी। इसके साथ ही 30 अप्रैल को उनकी एक और फिल्म रिलीज होगी जिसका नाम ‘चेहरे (Chehre) है। गौरतलब हैं कि अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो-सिताबो को दर्शकों के काफी पसंद किया था। इस फिल्म में अमिताभ के साथ साथ आयुष्मान खुराना Aayushman khurana) भी थे। इस फिल्म को बीते साल जून में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज किया गया था।