मुश्किल से बनी सरकार तो भाजपा ने बना दिए इतने उप-मुख्यमंत्री…

0
597

कर्णाटक में भारी उथल-पुथल के बाद भाजपा की सरकार बन गई है और एक बार फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदयुरप्पा मुख्यमंत्री बने हैं. लम्बे समय से ये चर्चाएँ चल रही थीं कि आख़िर कर्णाटक में कैबिनेट मंत्रियों की घोषणा कब होगी. अब जबकि घोषणा हो गई है तो विपक्ष भाजपा को घेर रहा है. असल में विपक्ष के पास भाजपा को घेरने का बड़ा मुद्दा मिल गया है.

कर्णाटक में भाजपा की सरकार ने एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन उप-मुख्यमंत्री बना दिए हैं. ये अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि कर्णाटक के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि राज्य में तीन-तीन उप-मुख्यमंत्री हों. कांग्रेस नेता इवान डीसूज़ा ने कहा कि ये येदयुरप्पा का फ़ैसला नहीं है बल्कि ये आरएसएस के इशारे पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर में कुछ भी सेल्फ रेस्पेक्ट बची है तो उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.