इजराइल ने पड़ोसी देश लेबनान पर किया हमला, मची ख़लबली!

0
746

पश्चिमी एशिया में पहले ही स्थिति युद्ध की बनी हुई है और अब जिस तरह के हालात बन रहे हैं ऐसा लगता है कुछ और मोर्चे भी पश्चिम एशिया में खुलेंगे. इजराइल ने एक बार फिर अपनी साम्राज्यवादी नीति को दिखाते हुए पड़ोसी लेबनान पर हमला कर दिया है. इस हमले की ख़बर लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने दी है. इजराइल के लड़ाकू विमानों ने सीरिया के साथ लगती सीमा के नजदीक पूर्वी लेबनान में फिलिस्तीन के एक अड्डे पर हमला किया।

इजराइल के एक ड्रोन के दक्षिणी बेरूत में हिज्बुल्ला के गढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और एक अन्य में विस्फोट होने के एक दिन बाद यह हमला हुआ है। एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार को मध्य रात के बाद कुछ मिनट के अंतराल पर तीन हमले हुए। लेबनान के हिज्बुल्ला समूह से जुड़े पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन-जनरल कमांड के अड्डे पर हमले हुए। सीरिया इस समूह का समर्थन करता है। हमले पर इजराइल ने तुरंत टिप्पणी नहीं दी। एजेंसी ने बताया कि पूर्वी बेक्का घाटी के कुसाया गांव में हमले हुए