बारिश से बचने को पेड़ के नीचे रुके थे लेकिन तभी गिर गई बिजली…

0
354

न जाने कितनी ही बार, और ना जाने कितने ही लोगों ने यह बात कही होगी कि, जब बारिश हो तो कभी किसी पेड़ के नीचे या किसी बिजली के खंबे के पास मत रुको लेकिन शायद यह बात अभी तक बहुत जगहों तक नहीं पहुंच सकी है। जिसकी वजह से हर बार बारिश के समय बिजली गिरने की घटना से बहुत सी जिंदगियां मौत के आगोश में समा जाती हैं। ऐसे ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हरियाणा के दादरी में जहां बिजली गिरने से तीन लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे।

सूत्रों के अनुसार 21 सितंबर शनिवार के दिन शाम क़रीब 7:00 बजे देवानंद उसकी पत्नी उर्मिला और एक और व्यक्ति मोहित कपास चुनने के लिए गए थे। कि तभी अचानक तेज़ बारिश शुरू हो गई, और बारिश से बचने के प्रयास में तीनों ने एक पेड़ के नीचे शरण ले ली। और बारिश थमने का इंतज़ार करने लगे, लेकिन बारिश से बचने का यह प्रयास ही उनके लिए जानलेवा साबित हुआ। क्योंकि अचानक से कड़कड़ाती हुई बिजली उन पर गिरी और मौक़े पर ही तीनों की मौत हो गई। हालांकि, आसपास के ग्रामीणों ने उन तीनों को दादरी के सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में भी बिजली ने 3 लोगों की जान ले ली। ख़बर है कि पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िले में भी बिजली ने अपना क़हर बरपाया पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी एसपी आलोक रजोरिया ने कहा कि 22 सितंबर रविवार के दिन परानपुर ऊपर टोला गांव के हुसैन आलिया (33) चुनारखली परमपुर गांव के अनार उल हक़ (34) और चांदपुर कर्बला गांव के एस.के हुसैन (17) पर भी खेतों में काम करते समय अचानक से तेज़ कड़कड़ाहट की आवाज़ के साथ बिजली मौत बनकर टूट पड़ी।