उत्तराखंड़: बद्रीनाथ मार्ग बंद, मरीज की मुश्किल में फंसी जान, फिर ऐसे पार कराया नाला

0
78

चमोली: भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर बरस रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई मार्ग बंद हो गए हैं, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जोशीमठ-बद्रीनाथ मार्ग पर लामबगड़ नाला बंद होने से बीमार व्यक्ति की जान मुश्किल में फंस गई। गनीतम रहा कि एसडीआरएफ के जवानों ने किसी तरह से नाला पार कराया और मरजी को अस्पताल के लिए रवाना किया गया।

जानकारी के अनुसार माणा के गब्बर सिंह बडवाल को माइनर हार्ट अटैक आया था। उनको इलाज के लिए हायर सेंटर लेजाने के लिए परिजन रवाना हुए, लेकिन उनकी राह लमगड़ा में नाले ने रोक दी। लगातार बारिश के कारण लाने का जलस्तर बढ़ जाता है, जिसके चलते नाले को पार करना असंभव हो जाता है।

यहां आम लोगों के साथ ही तीर्थ यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एसडीआरएफ ने पालकी बनाकर मरीज को नाला पार करवाया। जिसके बाद परिजन उनको लेकर हायर सेंटर के लिए रवाना हो गए। लोगों ने एसडीआरएफ का थैंक्यू भी कहा।